तोरपा. झामुमो नेताओं की टीम बुधवार को तोरपा प्रखंड के ईचा ओंगा टोली गांव पहुंची. यहां लोगों के साथ बैठक कर उनकी समस्या को जाना तथा उसके समाधान का आश्वासन दिया. विधायक सुदीप गुड़िया व झामुमो जिलाध्यक्ष जुबैर अहमद के निर्देश पर झामुमो नेताओं की टीम ईचा ओंगा टोली पहुंची थी. दोनों को इस बैठक मे शामिल होना था, परन्तु दूसरे कार्यक्रम मे व्यस्त होने के कारण वे यहां बैठक में शामिल नहीं हो पाये.
गांव तक जाने का नहीं है सड़क :
बैठक में ग्रामीणों ने सड़क की समस्या रखी. ग्रामीणों ने प्रतिनिधिमंडल को बताया कि गांव में लगभग 85 परिवार रहते हैं. गांव की आबादी लगभग 500 है. गांव तक आने जाने का रास्ता नहीं होने के कारण इन्हे आवागमन में परेशानी होती है. उन्होंने बताया कि वर्तमान में खेतों के बीच पगडंडी से होकर आना जाना करते हैं. बरसात में आवागमन ठप हो जाता है. स्कूली बच्चे स्कूल नहीं जा पाते है. गांव के पास जतरा टोली जानेवाले रास्ते में नाला है जिस पर पुल नहीं है. ग्रामीणों ने बताया कि पुल नहीं होने से परेशानी होती है. ग्रामीणों कहा कि गांव में बैठक आदि करने के लिए चबूतरा भी नहीं है. ग्रामीणों सड़क निर्माण के लिए मांग-पत्र प्रखंड अध्यक्ष रुबेन तोपनो को सौंपा.समस्या का समाधान होगा :
सुशांति कोनगाडी बैठक में शामिल झामुमो महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष सह जिला परिषद सदस्य सुशांति कोनगाडी नें कहा ग्रामीणों की समस्या से विधायक सुदीप गुड़िया को अवगत करायेंगे. एक-एक कर सभी समस्या के समाधान का प्रयास करेंगे. झामुमो युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष सह प्रखंड बीस सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के अध्यक्ष अमृत हेमरोम ने राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकरी लोगों को दी. उन्होंने कहा कि लोग योजनाओं की जानकारी लेकर उसका लाभ उठायें. प्रखंड अध्यक्ष रुबेन तोपनो नें कहा कि हमारे विधायक समस्या के समाधान के प्रति गंभीर हैं. एक-एक कर सभी समस्या का समाधान किया जायेगा. झामुमो पंचायत अध्यक्ष मार्टिन आइंद ने भी अपने विचार व्यक्त किये. संचालन बागा आइंद तथा धन्यवाद ज्ञापन मुखिया अनास्तासिया आइंद ने किया. इसके पूर्व गांव पहुंचने पर ग्रामीणों ने झामुमो नेताओं का पारंपरिक ढंग से स्वागत किया. मौके पर मुकेश सिंह, सलीम आइंद, बासु आइंद, ओका, नमिता होरो, सेत्येंग आइंद, मरियम होरो, बिरसी आइंद, नामलेन आइंद, दुलारी आइंद, डिबरू पाहन, हारून आइंद, प्रदीप आइंद आदि उपस्थित थे.विधायक सुदीप गुड़िया व झामुमो जिलाध्यक्ष के निर्देश पर झामुमो प्रतिनिधि पहुंचे थे ईचा ओंगा टोली
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

