खूंटी. रांची में आयोजित एसजीएफआइ एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2025-26 में खूंटी जिला के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दो स्वर्ण, पांच रजत और चार कांस्य पदक अपने नाम किये. उनकी इस उपलब्धि पर जिले के खेल प्रेमियों ने बधाई दी है. पूर्व उपायुक्त द्वारा मालूम हो कि पूर्व उपायुक्त द्वारा संचालित उत्कर्ष परियोजना के अंतर्गत खिलाड़ियों को प्रशिक्षण मिलता था, लेकिन परियोजना बंद होने के बाद भी इन प्रतिभावान खिलाड़ियों ने बिना किसी नियमित ट्रेनिंग और संसाधन के यह मुकाम हासिल किया है. इन खिलाड़ियों की सफलता पर खेल संघों के लोगों व स्थानीय खेलप्रेमियों ने खुशी जतायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

