खूंटी. जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित अंडर 14 क्रिकेट प्रतियोगिता में सोमवार को खेले गये मैच में केसीए जूनियर ने वीबीसीए को आठ विकेट से पराजित कर दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए वीबीसीए की टीम 30 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 149 रन बनायी. जिसमें सर्वाधिक अथर्व राज ने 50, अंकुश ने 13, सुवियांकित ने 10 रनों का योगदान दिया. गेंदबाजी में केसीए जूनियर की ओर से उज्जवल कुमार ने चार, कुणाल कुमार ने दो, रवि गोप और सौरभ उरांव ने एक-एक विकेट लिए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी केसीए जूनियर की टीम 19 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 150 रन बना लिए. जिसमें सर्वाधिक अनुज ओरांव ने 52, उज्जवल कुमार ने 40, निहाल कुमार ने 23 रनों का योगदान दिया. गेंदबाजी में वीबीसीए की ओर से अंकुश और शशि ने एक-एक विकेट लिए. मैच का प्लेयर ऑफ द मैच उज्जवल कुमार को दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

