कर्रा. सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति लोधमा चौक द्वारा आयोजित लॉटरी ड्रॉ बुधवार को किया गया. जिसमें बंपर पुरस्कार लोधमा निवासी अनूप जायसवाल (कूपन संख्या 2952) को मिला. उन्हें हीरो होंडा पैशन प्लस पुरस्कार दिया गया. वहीं प्रथम पुरस्कार कूपन संख्या 2210, द्वितीय पुरस्कार 2057, तृतीय पुरस्कार 5053, चतुर्थ पुरस्कार 2670, पंचम पुरस्कार 5927, 5171 और 2977, षष्ठम पुरस्कार 2823, 2254, 1158, 4158, 1151, 4050 को मिला.
मांडू की सड़क दुर्घटना में सोनाहातू का युवक घायल
खूंटी/मांडू. मांडू मध्य विद्यालय के समीप बुधवार को सड़क दुर्घटना में प्रदीप कुमार (25) घायल हो गया. वह सोनाहातू के बरेंडा का रहनेवाला है. जानकारी के अनुसार प्रदीप स्कूटी से अपनी बहन के घर मांडू छठ पूजा का प्रसाद लेने आया था, वापसी में मांडू एनएच पर टेंपो ने स्कूटी में टक्कर मार दी. इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, मांडू पहुंचाया. यहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने रामगढ़ रेफर कर दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

