खूंटी. जिला कांग्रेस के द्वारा बुधवार को खूंटी के अलग-अलग स्थानों पर वोट चारे गद्दी छोड़ कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. उक्त कार्यक्रम में कांग्रेस के झारखंड प्रभारी के राजू शामिल होंगे. वे खूंटी के डाड़ीगुटू, तिरला, जरिया और अम्मा में आयोजित होने वाले वोट चोर गद्दी छोड़ कार्यक्रम में हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत करेंगे. वहीं ग्रामीणों को संबोधित करेंगे. इस दौरान कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे. खूंटी जिले में कार्यक्रम के बाद वे गुमला के लिए रवाना हो जायेंगे.
मानव तस्करी की शिकार नाबालिग का रेस्क्यू
खूंटी. मानव तस्करी की शिकार जिले की दो नाबालिग बच्चियों को दिल्ली के शीतल छाया क्षेत्र से रेस्क्यू किया गया है. दोनों को वहां घरेलू काम में लगाया गया था. उन्हें अच्छी नौकरी का लालच देकर तस्कर ने दिल्ली में बेच दिया था. दिल्ली से दोनों को खूंटी लाया गया. जहां बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत कर सारी प्रक्रिया पूरी कर परिजनों को सौंप दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

