खूंटी.
झामुमो खूंटी जिला समिति ने बुधवार को पार्टी के जिला कार्यालय में दिशोम गुरु शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि दी. विधायक सुदीप गुड़िया, झामुमो जिलाध्यक्ष जुबैर अहमद, सचिव सुशील पाहन सहित जिले के झामुमो कार्यकर्ताओं ने गुरुजी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. इस अवसर पर गुरुजी के जीवन पर विधायक सुदीप गुड़िया व जिलाध्यक्ष जुबैर अहमद ने प्रकाश डाला. कहा कि गुरुजी का पूरा जीवन झारखंड को बनाने व संवारने में बीता. हमें उनके बताये मार्ग पर चलना है. मौके पर भोला नाथ लाल, मकसूद अंसारी, सनिका बोदरा, अमरनाथ मुंडा, मनोज मंडल, तौकीर आलम, शंकर सिंह मुंडा, प्रदीप केशरी, मोजीर अंसारी, राहुल केशरी, प्रकाश नाग मुंडा, बिमल पहान, कमलेश महतो, पूनम बारला, सीमा कुमारी, बसंत महतो, मांगू होरो, महादेव मुंडा, शमीम अंसारी, सीरील हस्सा, अभिराज कुमार, राजेन नायक, तारिक अनवर, एजाजुल अंसारी, तनवीर खान, कुणाल मांझी, विजय कुमार सोनी, शंभू कुमार शर्मा, असलम मुन्ना हेरेंज, शंकरसन साहू, शमीम अंसारी आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

