प्रतिनिधि, खूंटी.
झारखंड में पेसा नियमावली को मंजूरी मिलने पर झारखंड मुक्ति मोर्चा जिला समिति ने शुक्रवार को जश्न मनाया. शहर के भगत सिंह चौक पर झामुमो जिला समिति के सदस्यों ने एक-दूसरे को मिठाइंया खिलायी और आम लोगों के बीच बांटा. जिलाध्यक्ष जुबेर अहमद ने कहा कि पेसा कानून को हरी झंडी मिलना झारखंड के लिए ऐतिहासिक कदम है. कहा कि पेसा कानून से ग्रामसभा को सशक्त बनाया जायेगा. जिससे ग्रामीण और आदिवासी बहुल क्षेत्रों में योजनाओं का क्रियान्वयन पारदर्शी और प्रभावी ढंग से हो सकेगा. इससे स्थानीय संसाधनों पर समुदाय का अधिकार मजबूत होगा और विकास को नयी दिशा मिलेगी. मौके पर केंद्रीय सदस्य स्नेहलता कंडुलना, सुशांति कोनगाड़ी, देवनाथ मघइया, मकसूद अंसारी, अमरनाथ मुंडा, भोलानाथ लाल, सुशील पहान, सनिका बोदरा, तौकीर आलम, शंकर सिंह मुंडा, अमृत हेमरोम, शेख फिरोज, कमलेश महतो, दोवारी मुंडू, तनवीर खान, राहुल केसरी, उपेंद्र पहान, जेम्स आइंद, अर्चना कुमारी, रीना मुंडा, सीमा कुमारी, एतवा पहान, महादेव मुंडा सहित अन्य लोग उपस्थित थे.मनरेगा में बदलाव के खिलाफ झामुमो का प्रदर्शन आज :
केंद्र सरकार द्वारा मनरेगा में लाये गये बदलाव के खिलाफ झारखंड मुक्ति मोर्चा जिला समिति शनिवार को एकदिवसीय धरना-प्रदर्शन करेगी. जिलाध्यक्ष जुबेर अहमद ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा मनरेगा योजना में किये गये बदलाव का झामुमो राज्यभर में विरोध कर रही है. विरोध-प्रदर्शन में खूंटी जिले से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और समर्थक शामिल होंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

