प्रतिनिधि, तोरपा.
झारखंड मुक्ति मोर्चा की जिला समिति की बैठक मंगलवार को नगर भवन तोरपा में हुई. जिसमें झामुमो का पांच जून को रांची में होनेवाले पार्टी के कार्यक्रम को लेकर विचार-विमर्श किया गया. कार्यक्रम में अधिक-से-अधिक संख्या में रांची जाने का निर्णय लिया गया. प्रत्येक पंचायत से कार्यकर्ताओं के भाग लेना सुनिश्चित करना है. बैठक में खूंटी में सरना धर्म कोड की मांग को लेकर आयोजित कार्यक्रम की समीक्षा भी की गयी. अध्यक्षता केंद्रीय समिति सदस्य सह जिला कोषाध्यक्ष भोला लाल ने की. बैठक खूंटी जिलाध्यक्ष जुबैर अहमद के निर्देश पर हुई. मौके पर जिला उपाध्यक्ष सानिका बोदरा, जिप सदस्य गुलशन सिंह मुंडा, केंद्रीय सदस्य वीरेन कंडुलना, सुशांति कोनगाड़ी, अमरनाथ मुंडा, अमृत हेमरोम, तोरपा प्रखंड अध्यक्ष रुबेन तोपनो, राहुल केशरी, प्रदीप केशरी, मोजीर अंसारी, सलन ओड़या, रोशनी गुड़िया, पुष्पा गुड़िया, डिक्शन पूर्ति, कमलेश महतो, शंकर सिंह मुंडा, कुंवर सिंह मुंडरी, देवनाथ मघइया, सोनाराम यादव, विनोद उरांव, शंभू शर्मा, बसंत महतो, मुकेश सिंह, फिरोज खान, सुहेल खान, जयदीप तोपनो, बाका लकड़ा, कोमल तोपनो, संजय भेगरा, हुसरु बरला, बिरसा तोपनो, नेलसन होरो व कार्यकर्ता उपस्थित थे.झामुमो खूंटी जिला समिति की बैठकB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है