खूंटी.
अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन झारखंड प्रदेश के निर्देश पर मंगलवार को खूंटी जिलाध्यक्ष आशुतोष पुराण की अध्यक्षता में जिला कमेटी की बैठक हुई. जिसमें 10 दिसंबर को अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के उपलक्ष्य में अड़की में शिविर लगाने का निर्णय लिया गया. शिविर में आम लोगों के विभिन्न प्रकार की समस्याओं से संबंधित आवेदन लिया जायेगा. वहीं उनका निदान कराने का प्रयास किया जायेगा. इसके अलावा रक्तदान शिविर लगाया जायेगा. बैठक में संगठन को मजबूती प्रदान करने और विस्तार करने का भी निर्णय लिया गया. मौके पर रांची, खूंटी, सरायकेला-खरसावां प्रभारी बीकेश्रर महतो, जिला महासचिव शमशेर खान, सचिव लादु मुंडा, बिरसा मुंडा, उपाध्यक्ष दासा मुंडा, बिट सिंह मुंडा, कोषाध्यक्ष देवनदंन मुंडा आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

