21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कारो नदी में बाढ़, तीन दिन से फंसे हैं फटका टापू टोली के आधे दर्जन लोग

नदी में आयी बाढ़ के कारण तोरपा प्रखंड के फटका टापू टोली के आधे दर्जन से ज्यादा लोग नदी किनारे फंसे हुए हैँ.

तोरपा. नदी में आयी बाढ़ के कारण तोरपा प्रखंड के फटका टापू टोली के आधे दर्जन से ज्यादा लोग नदी किनारे फंसे हुए हैँ. ये लोग विगत तीन दिनों से ये घर नहीं जा पाये हैं. सभी घर जाने के लिए नदी में पानी कम होने का इंतजार कर रहे हैं. लगातार बारिश के कारण कारो नदी में बाढ़ आ गयी हैं. बाढ़ के कारण नदी का जलस्तर बढ़ गया है.

खेत में काम करने आये थे सभी :

मिली जानकारी के अनुसार फटका टापू टोली के लोगों के खेत नदी के दूसरी ओर है. शनिवार को सुबह में इस गांव के शांति बोदरा, जोरोंग विकास बोदरा, सलीम बोदरा, सलोमी बोदरा, जोसेफ बोदरा, बसंती बोदरा, पौलुस बोदरा आदि ग्रामीण कारो नदी पार कर खेत में काम करने आये थे. उनके साथ मवेशी भी थे. खेत की जुताई करने के लिए मवेशियों को भी साथ लेकर आये थे. इसी बीच जोरदार बारिश होने लगी. दोपहर लगभग 12 बजे सभी ग्रामीण गांव लौटने लगे, तो देखा की नदी में पानी भरा हुआ है. नदी पूरे उफान पर है. गांव के लोग नदी पार कर घर नहीं जा पाये. सभी ग्रामीण सिंड़ी गिरजा टोली में शरण लिए हुए हैं. कुछ ग्रामीण तिरपाल के नीचे रह रहे हैं. खाना के लिए गांववालों पर निर्भर हैं. गांव के कुछ लोग इन्हें भोजन दे रहे हैं.

क्या कहते ग्रामीण :

सिंड़ी गांव के मसकलन बोदरा कहते हैं कि यह गांव दो तरफ से नदी से घिरा हुआ है. बरसात में टापू बन जाता हैं. लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. जोसेफ बोदरा बताते हैं कि टापू टोला में 10 परिवार रहते हैं. टापू टोली तक जाने के लिए बनई नदी तथा कारो नदी को पार करना पड़ता है. दोनों नदी में पुल नहीं है. जिससे अक्सर लोगों को परेशानी होती है. टापू टोली के पौलुस बोदरा कहते हैँ कि टापू टोली के लोगों का खेत डांड नदी के दूसरी तरफ है. खेत में काम करने के लिए जाना पड़ता है, जिसके कारण लोग अक्सर फंस जाते हैँ. फटका पंचायत की मुखिया पुष्पा गुड़िया बताती है कि इस गांव तक जाने के रास्ते में नदी है. बरसात में नदी भर जाता है, जिससे आवागमन मुश्किल हो जाता है.

नदी केा जलस्तर बढ़ा, घर नहीं लौट पा रहे हैं आधे दर्जन से ज्यादा लोग

सिंड़ी गिरजा टोली में शरण लिए हुए हैं ग्रामीण, गांव के लोग दे रहे हैं भोजन

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel