खूंटी. अड़की थाना क्षेत्र के सोनपूर के चोरोदडीह टोले में पुलिस ने अफीम की अवैध खेती पायी. गांव में लगभग पांच डिसमिल खेत में अफीम की खेती गयी थी. जिसे पुलिस ने नष्ट कर दिया. वहीं इस संबंध में अड़की थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस अफीम की खेती करनेवाले आरोपी की पहचान करने में जुटी हुई है. इस सीजन में यह अफीम की खेती का यह पहला मामला है. पुलिस को शक है कि कुछ जगहों पर चोरी-छुपे अफीम की खेती की गयी है. जिसकी पुलिस तलाश करने में लगी है. इसके लिए पुलिस डोन का भी सहारा ले रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

