खूंटी. खूंटी के मुरही स्थित केदंवाटोली में पेड़ से गिरने से एक किसान की मौत हो गयी. मृतक की पहचान गांव के ही 29 वर्षीय सुनील संगा के रूप में की गयी है. जानकारी के अनुसार वह मटर की खेत में छाया करने के लिए पेड़ में चढ़ कर डालियां काट रहा था. इसी क्रम में वह नीचे गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गया. घायलावस्था में उसे परिजन अस्पताल ले जा रहे थे. इसी क्रम में उसने दम तोड़ दिया. वह अपने परिवार का एकमात्र कमाऊ सदस्य था. उसके मृत्यु से परिवार के समक्ष आर्थिक संकट आ गया है. वह अपने पीछे बूढ़े माता-पिता, पत्नी, सात साल का बेटा और चार साल की बेटी छोड़ गया है. उसके निधन से गांव में गम का माहौल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

