खूंटी.
अड़की के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कार्यालय सभागार में शुक्रवार को विदाई समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में सेवानिवृत्त परिवार नियोजन कार्यकर्ता राजकिशोर प्रसाद को विदाई दी गयी. उन्होंने अस्पताल में 15 वर्षों तक सेवा दी. सीएचसी की प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ निरूपमा नीलम लकड़ा सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने उनके योगदान को याद किया. वहीं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते की. मौके पर डॉ नेपोलियन केरकेट्टा, डॉ अभय कुमार, राजेश कुमार, आस्तिक यादव, डॉ जितेश मुंडा, जैतून पूर्ति, सुषमा भेंगरा, सुमन चौधरी, रेश्मा नाग, मधु टेरेसा मिंज, दिव्या, किरण, सीमा सहित अन्य उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है