खूंटी. अड़की के तमाड़-खूंटी रोड में सिंदरी स्थित एसबी पब्लिक स्कूल का बस सेरेंगहातू खाई में पलट गयी. हालांकि बस में कोई भी बच्चा नहीं था. स्कूल का बस बच्चों को घर पहुंचा कर वापस लौट रहा था. इसी क्रम में चालक बस को सड़क किनारे खड़ी कर नीचे उतर गयी. जिसके बाद बस लुढ़क कर खाई में जाकर पलट गयी.
मनोज गुप्ता बने विहिप के नगर मंत्री
खूंटी. स्थानीय राम मंदिर में सोमवार को विश्व हिंदू परिषद खूंटी जिला की बैठक हुई. बैठक में मनोज गुप्ता को खूंटी नगर का मंत्री बनाया गया. इस अवसर पर जिलाध्यक्ष विनोद जायसवाल, उपाध्यक्ष विकास मिश्र, शिवराज सिंह, जिला मंत्री राजीव झा, कोषाध्यक्ष प्रवीण जायसवाल, मनीष कुमार सहित अन्य उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

