प्रतिनिधि, तोरपा.
प्रखंड के जरकाटोली में शुक्रवार की रात को हाथी ने जमकर उत्पात मचाया. हाथी ने गांव के पांच घरों को धंसा दिया. लोगों ने किसी तरह भागकर जान बचायी. मिली जानकारी के अनुसार रात 12 बजे हाथी गांव के पास स्थित कुलडा जंगल से निकलकर गांव में घुसा और नुकसान पहुंचाया. गांव के जिदन तोपनो, गुलशन तोपनो, सूरा सागेन तोपनो, बसंत मांझी व अनिल मांझी के घर को धंसा दिया. घर की दीवार गिरने से उसमें दबकर आलमीरा, बर्तन, बेड आदि सामान बर्बाद हो गये.लोगों ने भागकर बचायी जान :
हाथी द्वारा घर की दीवार धंसाने से वहां सो रहे लोग घायल हो गये. दीवार गिरने से बेसांगी कुमारी व उसका पांच साल का बेटा घायल हो गया. इसी प्रकार अनिल मांझी व जिदन तोपनो का परिवार भी दीवार धंसाने से घायल हो गये. घर लोगों ने किसी तरह भागकर जान बचायी. जिदन तोपनो अपनी बेटी को गोद में लेकर घर के बाहर भागकर जन बचायी. घर की दीवार गिरने से सूरा सागेन तोपनो भी चोटिल हो गयी. सूचना पाकर मुखिया दीप्ती गुड़िया, फोरेस्टर अविनाश लुगून, वनरक्षी, संजय साहू गांव पहुंचकर नुकसान का जायजा लिया. झामुमो प्रखंड अध्यक्ष रुबेन तोपनो भी क्षति का जायजा लेने जरकाटोली पहुंचे.घर की दीवार गिरने से मां व बच्चे को लगी चोट
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है