14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निर्वाचन कार्य में लापरवाही नहीं बरतें

समाहरणालय सभागार में शनिवार को सामान्य प्रेक्षक दोरजे चेरिंग नेगी और उपायुक्त लोकेश मिश्र की अध्यक्षता में लोकसभा आम निर्वाचन के निमित गठित विभिन्न कोषांगों के कार्यों की समीक्षा की गयी.

प्रतिनिधि, खूंटी समाहरणालय सभागार में शनिवार को सामान्य प्रेक्षक दोरजे चेरिंग नेगी और उपायुक्त लोकेश मिश्र की अध्यक्षता में लोकसभा आम निर्वाचन के निमित गठित विभिन्न कोषांगों के कार्यों की समीक्षा की गयी. उपायुक्त ने विभिन्न कोषांगों के कार्यों की जानकारी ली. उन्होंने प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों को अपने कर्तव्यों का जिम्मेदारीपूर्वक निर्वह्न करने का निर्देश दिया. कहा कि निर्वाचन कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें. समीक्षा के क्रम में सी विजिल कोषांग, ट्रेनिंग कोषांग, लॉ एंड ऑर्डर, इलेक्शन एक्सपेंडिचर मॉनिटरिंग सेल, आइटी सेल, पोस्टल बैलट, मेटेरियल डिस्ट्रीब्यूशन सेल, कंट्रोल रूम व हेल्पलाइन सेल, ऑब्जर्वर सेल, ट्रांसपोर्ट मैनेजमेंट सेल, स्ट्रांग रूम, स्वीप कोषांग आदि कोषांगों के कार्य की जानकारी ली. उन्होंने प्रशिक्षण कोषांग को जिला स्तरीय पदाधिकारियों, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी व अंचल अधिकारी को इवीएम की हैंड्स ऑन ट्रेनिंग उपलब्ध कराने को कहा. वहीं वाहन कोषांग को डिस्पैच संबंधी पूर्ण तैयारी सुनिश्चित करने, कंट्रोल रूम को 24 घंटे संचालित रखने, स्वीप के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाने, निर्वाचन आयोग के मैन्युअल को अच्छी तरह से पढ़ने और दिशा-निर्देश का पालन करने का निर्देश दिया.

मतदान कर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण

लोकसभा चुनाव को लेकर शनिवार को बिरसा कॉलेज परिसर में पोस्टल बैलेट, सुविधा केंद्र और होम विजिट मतदान कर्मियों को आज प्रशिक्षण दिया गया. झारखंड में चयनित 12 विभागों के वैसे कर्मी जो मतदान के दिन चुनाव कार्य की वजह से अपने मताधिकार का प्रयोग से वंचित रह जाते हैं, उनके लिए चयनित टीम द्वारा पोस्टल बैलेट से वोटिंग कराया जायेगा. उन सभी मतदान कर्मियों को उनके कार्य व दायित्वों से प्रशिक्षण के माध्यम से अवगत कराया गया. प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला भू-अर्जन पदाधिकारी ने उक्त कर्मियों को कैसे वोट कराया जाना है, विस्तार से प्रकाश डाला. मास्टर ट्रेनरों द्वारा विभिन्न प्रपत्रों के माध्यम से होम वोटिंग एवं पोस्टल वोटिंग की प्रक्रिया के संबंध विस्तार से जानकारी दी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें