खूंटी. खूंटी-तोरपा पथ में बनई नदी में क्षतिग्रस्त पेलौल पुल के समीप अस्थायी तौर पर डायवर्सन का निर्माण कर लिया गया है. फिलहाल इस डायवर्सन से दो पहिया वाहन और पैदल आवागमन हो रहा है. डायवर्सन के बनने से आसपास के ग्रामीणों को बड़ी राहत मिली है. खासकर स्कूली बच्चों को अब सुविधा होगी. वहीं आम्रेश्वर धाम में लगे श्रावणी मेले में आने वाले लोगों को भी सुविधा होगी. आम्रेश्वर धाम में जलार्पण के लिए आने वाले कांवरिया और श्रद्धालुओं को भी बड़ी राहत मिलेगी. डायवर्सन के बनने के बाद मंगलवार को आवागमन शुरू कर दिया गया है. हालांकि इस डायवर्सन से अभी चार पहिया वाहन और बड़े वाहनों का परिचालन मुश्किल है. ज्ञात हो कि पिछले महीने 19 जून को भारी बारिश के दौरान पेलौल पुल क्षतिग्रस्त हो गया था. जिसके कुछ दिनों बाद डायवर्सन का काम शुरू किया गया था. डायवर्सन के बनने पर बाबा आम्रेश्वर धाम प्रबंध समिति के पदाधिकारियों ने जिला प्रशासन, सांसद कालीचरण मुंडा, खूंटी विधायक राम सूर्या मुंडा, तोरपा विधायक सुदीप गुड़िया व ठेकेदार शिवकुमार साहू ने पथ निर्माण विभाग के प्रति आभार प्रकट किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

