खूंटी.
बाबा आम्रेश्वर धाम प्रबंध समिति अंगराबारी का एक प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को उपायुक्त आर रॉनिटा से मुलाकात की. समिति ने उन्हें श्रावणी मेला 11 जुलाई से नौ अगस्त को लेकर प्रशासन द्वारा सुरक्षा, विधि-व्यवस्था, चिकित्सा, पेयजल, यातायात परिचालन और अन्य व्यवस्थाओं को लेकर अनुरोध पत्र सौंपा. समिति के महामंत्री मनोज कुमार ने कहा कि आम्रेश्वर धाम में वृहद श्रावणी मेला का आयोजन किया जायेगा. मेला में अत्यधिक भीड़ होती है. वहीं सावन पूर्णिमा के तीन दिनों बाद भी श्रद्धालुओं की भीड़ रहती है. उन्होंने मेला को लेकर आम्रेश्वर धाम में विधि-व्यवस्था, पेयजल, यातायात, चिकित्सा और बिजली व्यवस्था सहित श्रद्धालुओं की सुविधा सुनिश्चित करने की मांग की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है