11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवक का शव बरामद, हत्या की आशंका

मुरहू के गोड़ाटोली से शनिवार को निर्माणाधीन मकान से फंदे से लटका शव मिला

प्रतिनिधि, खूंटी मुरहू के गोड़ाटोली से शनिवार को एक युवक का संदेहास्पद स्थिति में शव बरामद किया गया है. उसकी पहचान मुरहू महादेव मंडा निवासी दीपक भगत (40) के रूप में की गयी है. शव गोड़ाटोली में एक निर्माणाधीन मकान में फंदे से लटका हुआ बरामद किया गया है. परिजनों ने दीपक की हत्या किये जाने की आशंका व्यक्त की है. परिजनों ने इस संबंध में मुरहू थाना में लिखित शिकायत भी की है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है. परिजनों के अनुसार दीपक भगत शुक्रवार को अपने बेटे को स्कूल भेजने के बाद से घर नहीं लौटा था. शनिवार को उसका शव बरामद किया गया. मृतक के भाई राजू भगत के अनुसार दीपक भगत ने कुछ लोगों से कर्ज लिया था. उसे कर्ज लौटाने का दबाव बनाते हुए धमकी दी जा रही थी. वह कर्ज धीरे-धीरे लौटा भी रहा था. उन्होंने आशंका जतायी है कि इसी को लेकर उसकी हत्या की गयी है. इधर ब्याहुत कलवार जायसवाल समाज मुरहू और रौनियार वैश्य सभा मुरहू ने दीपक भगत की हत्या किये जाने की आशंका को लेकर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा और एसपी अमन कुमार को आवेदन देकर जांच कराने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें