खूंटी. खूंटी हेल्थ क्लब परिसर में खूंटी राइफल शूटिंग क्लब के सहयोग से क्रिएटर्स मीटअप का आयोजन किया गया. इस मीटअप में खूंटी जिले के विभिन्न क्षेत्रों के सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर और सोशल मीडिया वीडियो क्रिएटर्स शामिल हुए. उन्होंने अपने अनुभवों को साझा किया. सोशल मीडिया में आने वाली परेशानियों को रखा और उन्हें दूर करने का प्रयास किया. इस दौरान वक्ताओं ने बताया कि आज के दौर में सोशल मीडिया सिर्फ प्रसिद्धि पाने का जरिया नहीं है, बल्कि इसके माध्यम से अच्छी-खासी कमाई की जा सकती है. कार्यक्रम में खूंटी हेल्थ क्लब की ओर से उन्हें प्रोत्साहन प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया. क्लब के संचालक अनुज कुमार ने कहा कि सोशल मीडिया का उपयोग अच्छी बातों के लिए करें. जिले की खूबसूरती और अच्छी बातों को दुनिया के कोने-कोने तक पहुंचायें. मौके पर मुख्य रूप से अनुषा प्रिया, शोभा कुमारी, सुमित मांझी, तनवीर, शिवाय राजपूत, सबिता केरकेट्टा, पंकज डायमंड, यशोदा देवी, आरती देवी, अनिल गुप्ता सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

