तोरपा.
प्रखंड कांग्रेस कमेटी तोरपा ने शुक्रवार को शोकसभा आयोजित कर दिशोम गुरु शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि दी. कार्यकर्ताओं ने दिशोम गुरु के चित्र पर माल्यार्पण किया तथा पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. गुरुजी की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा. इस अवसर पर युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव कुणाल कमल कच्छप ने कहा कि गुरुजी झारखंड के वासियों के अभिभावक थे. उनका नहीं रहना झारखंड के लिए दुःखद है. प्रखंड अध्यक्ष अजय गुप्ता ने कहा कि गुरुजी के संघर्ष की बदौलत अलग झारखंड राज्य का निर्माण हुआ. उनके योगदान को झारखंड के लोग हमेशा याद रखेंगे. मौके पर संजय यादव, नमन तोपनो, सलीम तोपनो, प्रवीण कर, रजत गुप्ता, नामजन तोपनो, फूलजेम्स तोपनो, जीवन तोपनो, बसंत महतो, रिया धान आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

