खूंटी. खूंटी जिले में स्वास्थ्य व्यवस्था धीरे-धीरे बेहतर होती जा रही है. खूंटी के केएस गंगा हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में जटिल आपातकालीन न्यूरो सर्जरी और ऑर्थोपेडिक सर्जरी की गयी. मंगलवार की रात केएस गंगा अस्पताल में सड़क दुर्घटना में घायल मरीज कोडरमा निवासी सुनील भुइंया की ब्रेन में और बायें पैर में कंपाउंड फ्रैक्चर का इलाज किया गया. मरीज का इलाज आयुष्मान भारत योजना के तहत किया गया. अस्पताल के निदेशक डॉ अंजीव नयन ने बताया कि मरीज की हालत अब धीरे-धीरे सामान्य हो रही है. उन्होंने बताया कि सड़क दुर्घटना में घायल मरीज सुनील भुइंया की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी. आयुष्मान भारत योजना के तहत उसका नि:शुल्क इलाज किया गया. उसका इलाज में अस्पताल के निदेशक डॉ अंजीव नयन सहित अन्य विशेषज्ञ चिकित्सकों की निगरानी में किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

