रनिया. रनिया प्रखंड के गरई स्थित विद्या विहार पब्लिक स्कूल में सोमवार को क्रिसमस गैदरिंग का आयोजन किया गया. इस अवसर पर स्कूल परिसर को आकर्षक ढंग से सजाया गया था. यीशु के जन्म की स्मृति में सुंदर चरनी बनायी गयी थी. कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल के प्रिंसिपल राजकुमार नाग ने प्रार्थना कर की. उन्होंने सभी शिक्षकों एवं विद्यार्थियों के साथ चरनी के समक्ष आशीर्वाद लिया और सभी को क्रिसमस की शुभकामनाएं दी. कार्यक्रम में बच्चों ने क्रिसमस से संबंधित गीत, नृत्य और लघु नाटिका की प्रस्तुत की. प्रिंसिपल राजकुमार नाग ने अपने संबोधन में कहा कि क्रिसमस प्रेम, शांति और सेवा का संदेश देता है. जिसे हमें अपने जीवन में अपनाना चाहिए. कार्यक्रम के अंत में बच्चों में मिठाइयों का वितरण किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

