रनिया. रनिया प्रखंड में प्रभु यीशु का जन्मोत्सव क्रिसमस गुरुवार को श्रद्धा, उल्लास के साथ मनाया गया. इस अवसर पर प्रखंड के सभी गिरजाघरों में विशेष प्रार्थना सभाओं का आयोजन किया गया. जहां पुरोहितों की अगुवाई में ईसाई समुदाय के लोगों ने प्रभु यीशु के जन्म का स्मरण किया. पिंडुल स्थित मुख्य गिरजाघर में फादर क्रिस्टोफर जोजो, फादर विजय डोडराय और फादर जेवियर तोपनो के नेतृत्व में प्रार्थना किया गया. प्रार्थना में सैकड़ों की संख्या में महिला, पुरुष और बच्चों ने भाग लिया. सभी ने प्रभु से शांति, प्रेम और समृद्धि की कामना किया. प्रार्थना के दौरान फादर जोजो ने कहा कि क्रिसमस प्रेम, भाईचारा, त्याग और विश्वास का पर्व है. यह त्योहार हमें एक-दूसरे के प्रति करुणा, सेवा और सहयोग की भावना विकसित करने की सीख देता है. उन्होंने समाज में शांति और सद्भाव बनाये रखने का आह्वान किया. सीएनआई चर्च तांबा, जीईएल चर्च रनिया और आरसी चर्च सौदे में भी क्रिसमस का त्योहार पूरे उत्साह के साथ मनाया गया. क्रिसमस को लेकर गिरजाघरों को आकर्षक ढंग से सजाया गया था. लोगों ने एक-दूसरे को क्रिसमस की शुभकामनाएं दी. मिठाइयां बांटी और आपसी मेलजोल के साथ पर्व का आनंद लिया. पूरे प्रखंड में क्रिसमस को लेकर उत्सवमय माहौल बना रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

