(छठ पर्व)
खूंटी. जिले में कई जगहों पर चैती छठ पूजा की जा रही है. शहर से लेकर गांव तक छठ पर्व को लेकर तैयारी की जा रही है. बुधवार को व्रतियों ने खरना किया. दिन भर उपवास रखकर शाम में स्नान ध्यान कर मिट्टी के चूल्हे में गुड़, दूध और चावल से खीर और रोटी बनायी. भगवान को खीर-रोटी का भोग लगाया. इसके बाद व्रतियों ने प्रसाद ग्रहण किया. वहीं, परिवार के सदस्य, पास-पड़ोस और अन्य लोगों को भी प्रसाद खिलाया. गुरुवार को अस्ताचलगामी भगवान सूर्य को अर्घ और शुक्रवार की सुबह में उदीयमान सूर्य को अर्घ दिया जायेगा. इसके बाद व्रती पारण कर चैती छठ महापर्व का समापन करेंगी. व्रत को लेकर नगर पंचायत की ओर से शहर के छठ घाट और तालाबों की साफ-सफाई करायी गयी है. हालांकि, चैती छठ काफी कम लोग करते हैं. इसके बाद भी लोगों की आस्था को देखते हुए नगर पंचायत की ओर से तैयारी की गयी.मुरहू में चलेगा सफाई अभियान :
चैती छठ को लेकर गुरुवार को मुरहू बस्ती और मुरहू मंदिर परिसर में सफाई अभियान चलाया जायेगा. इसके लिए मुरहू के लोगों को सुबह सात बजे दुर्गा मंदिर परिसर में जमा होने की अपील की गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है