खूंटी. स्वामी दयानंद नेत्रालय की यूनिट एसजीवीएस अस्पताल खूंटी द्वारा नेत्र सेवा अभियान के तहत 16 मोतियाबिंद पीड़ित मरीजों का निःशुल्क और सफल ऑपरेशन किया गया. जिसमें 12 वर्षीय बच्ची गीता कुमारी का चौलेजियन ऑपरेशन भी किया गया. सभी मरीजों को जांच, ऑपरेशन, आवश्यक दवाइयां तथा ऑपरेशन के बाद की देखभाल की सुविधाएं एसजीवीएस हॉस्पिटल द्वारा एनपीसीबी और आयुष्मान भारत योजना के तहत निःशुल्क प्रदान की गयी. अभियान में रांची के प्रख्यात नेत्र सर्जन डॉ. समीर कुमार ने मरीजों का ऑपरेशन किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

