प्रतिनिधि,
खूंटी.
समाहरणालय सभागार में सोमवार को अनुमंडल पदाधिकारी दीपेश कुमारी की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा को लेकर बैठक हुई. जिसमें सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम, यातायात प्रबंधन एवं सड़क सुरक्षा को लेकर व्यापक चर्चा की गयी. एसडीओ ने सड़क दुर्घटना संभावित क्षेत्रों की पहचान करने और वहां रंबल स्ट्रिप तथा साइनेज बोर्ड लगाने का निर्देश दिया. कहा कि सड़क में यातायात नियमों का पालन कराने के लिए नियमित वाहन जांच अभियान चलायें. हिट एंड रन जैसी घटनाओं पर रोकथाम के लिए त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करें. वहीं पीड़ित परिवारों को निर्धारित समय पर मुआवजा भुगतान करें. एसडीओ झारखंड सरकार के गुड सेमेरिटन पॉलिसी के तहत दुर्घटना में घायल व्यक्ति को मदद करने वाले व्यक्ति को उक्त योजना के तहत पुरस्कृत करने को कहा. मौके पर समाहर्ता, एसडीपीओ, सिविल सर्जन, जिला परिवहन पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता, सभी अंचल अधिकारी, पुलिस विभाग एवं अन्य उपस्थित थे.कारा सुरक्षा समिति की बैठक :
एसडीओ दीपेश कुमारी की अध्यक्षता में सोमवार को कारा सुरक्षा समिति की बैठक हुई. जिसमें एसडीओ ने जेल सुरक्षा को मजबूत बनाने और जेल परिसर में अनुशासन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. उन्होंने जेल के सुरक्षा उपकरण सीसीटीवी कैमरे की स्थिति का आकलन की. कहा कि आवश्यकता के अनुसार समय पर मरम्मत करें. जेल सुरक्षा में किसी प्रकार की चूक नहीं हो. इसके अलावे कारा में कैदियों के लिए ससमय हेल्थ चेकअप कैंप, एंबुलेंस की व्यवस्था सहित अन्य को लेकर दिशा-निर्देश दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है