कर्रा. कर्रा थाना क्षेत्र के कटमकुकु जंगल के पहाड़ ऊपर से मंगलवार शाम को कर्रा पुलिस ने एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया. शव जला हुआ और सड़ा-गला हुआ है. प्रथम दृष्टया शव पांच-छह दिन पुराना नजर आ रहा है. उसकी उम्र लगभग 30 से 40 वर्ष आंकी गयी. आशंका व्यक्त की जा रही है उसकी हत्या कर अपराधियों ने साक्ष्य को मिटाने की नियत से शव को जलाने का प्रयास किया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसकी पहचानी करने का प्रयास कर रही है. ज्ञात हो कि खूंटी-रांची जिला का कर्रा प्रखंड के कटमकुकु, कुलहुटू जंगल बॉर्डर एरिया है. क्षेत्र में काफी घटनाएं घट रही हैं. हाल में ही एक युवती का शव कटमकुकु जंगल में बरामद किया गया था. जिसमें उसकी हत्या करने के बाद चेहरा कुचल दिया गया था. जिसकी पहचान नहीं हो पायी है. अप्रैल 2025 में कटमकुकु जंगल के समीप एक युवती की हत्या करके शव जला दिया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

