बुंडू.
पंच परगना किसान काॅलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा शुक्रवार को झारखंड राज्य की स्थापना की रजत जयंती पर रांची के रिम्स अस्पताल के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में उपस्थित छात्रों से रक्तदान के पूर्व डाॅ चन्द्रभूषण ने छात्रों से संवाद स्थापित कर उनके मन में वर्तमान रक्तदान से संबंधित भ्रांतियों को दूर किया गया. इसके बाद डाॅक्टरों की टीम ने रक्तदान के लिए इच्छुक छात्रों, शिक्षकों व अभिभावकों का स्वास्थ्य परीक्षण कर रक्तदान कराया. इस अवसर पर स्वयंसेवकों एनसीसी के स्वयंसेवकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापकगण डाॅ अरविंद साहू, धनसिंह महतो, डाॅ तरित सांगा, डाॅ आदित्य कुमार, कार्यक्रम पदाधिकारी डाॅ तारकेश्वर कुमार, डाॅ आराधना तिवारी और संगीता जायसवाल मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

