तोरपा.
सर्व आदिवासी सामाजिक संगठन, पारंपरिक हातु सभा संघ व युवा खेल समिति के संयुक्त तत्वावधान में विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता गुरुवार को शुरू हुई. इसका उदघाटन बीडीओ नवीन चंद्र झा, कॉम्पट मुंडा व 22 पड़हा के सलाहकार मसीह दास तोपनो ने संयुक्त रूप से किया. उन्होंने खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलने को कहा. खिलाड़ियों को अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया. उन्होंने कहा कि खेल के माध्यम से युवा अपनी पहचान बनायें तथा प्रखंड व जिले के साथ-साथ पूरे देश का नाम रोशन करें. उदघाटन मैच जूनियर एफसी तोरपा व बीकेबी मेमोरियल स्कूल के बीच खेला गया. जिसमें बीकेबी मेमोरियल 3-1 के अंतर से विजयी हुई. मौके पर प्रमुख रोहित सुरीन, आयोजन समिति के अध्यक्ष इमानुएल तोपनो, सचिव एनेम होरो, महासचिव लक्ष्मीकांत नारायण बड़ाइक, बिल्कन तोपनो, सुगड़ तोपनों, मानसीद केरकेट्टा, बिरसेन सुरीन, दीपक तिग्गा, रोशन आइंद, अनमोल आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

