7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भाजपा ने मनाया सुशासन दिवस

तोरपा विधानसभा क्षेत्र के ममरला में रविवार को भाजपा ने सुशासन दिवस मनाया.

खूंटी. तोरपा विधानसभा क्षेत्र के ममरला में रविवार को भाजपा ने सुशासन दिवस मनाया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को याद किया. उन्होंने कहा कि अटल जी ने दुमका में वर्ष 1999 में हुई एक रैली में उपस्थित भारी जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा था कि अगर एनडीए की सरकार बनती है, तो मैं आपको झारखंड अलग राज्य का तोहफा दूंगा. उनकी सरकार बनने पर उन्होंने अलग राज्य झारखंड बनाकर दिया. वे अपनी पार्टी के नेताओं के साथ-साथ विरोधियों को भी साथ लेकर चलते थे. उन्हें अजातशत्रु भी कहा जाता था. तोरपा के पूर्व विधायक कोचे मुंडा ने कहा कि अगर अटल जी नहीं होते तो आज झारखंड नहीं होता. अटल जी एक पत्रकार, राजनेता, प्रवक्ता, संपादक, कवि थे. वे सर्व गुण संपन्न व्यक्ति थे. अटल जी ने गांव-गांव को शहर से जोड़ने के लिए ग्रामीण सड़क योजना लेकर आये. कार्यक्रम को जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर गुप्ता ने भी संबोधित किया. मौके पर जिला महामंत्री संजय साहू, पुरेंद्र मांझी, ओमिन सिंह, संतोष जायसवाल, निखिल कंडुलना, भागीरथ राम, संजय नाग, महावीर राम, श्याम सोनी, संतोष त्रिपाठी सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel