26.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Khunti News : लंबित आवास को एक माह के अंदर करें पूरा : बीडीओ

बीडीओ नवीन चंद्र झा ने बुधवार को जरिया पंचायत का दौरा कर अबुआ आवास और पीएम आवास योजना की समीक्षा की.

बीडीओ ने अबुआ आवास और पीएम आवास योजना की समीक्षा की

प्रतिनिधि, तोरपा

बीडीओ नवीन चंद्र झा ने बुधवार को जरिया पंचायत का दौरा कर अबुआ आवास और पीएम आवास योजना की समीक्षा की. जरिया पंचायत के सोनपुरगढ़ में लाभुकों के साथ बैठक कर ऐसे सभी लाभुकों से जिन्होंने राशि लेने के बाद भी आवास निर्माण का कार्य लंबित रखा है, उनसे आवास निर्माण के लंबित रहने का कारण पूछा. बैठक में लाभुकों ने एक सप्ताह के अंदर कार्य प्रारंभ करने की बात कही. बीडीओ ने कहा कि विभागीय संकल्प के माध्यम से जारी दिशा-निर्देश के तहत आवास का निर्माण कार्य करे और उसे तय समय में पूर्ण करें. आवास पूर्णता के लिए एक वर्ष का समय काफी होता है और इतने समय में आवास पूर्ण नहीं होना लाभुक की उदासीनता को दर्शाता है. उन्होंने कहा कि मुखिया, पंचायत सचिव ऐसे लाभुकों के निरंतर संपर्क में रहते हुए लंबित आवास को एक माह के अंदर पूर्ण करायें. आवास की समीक्षा के उपरांत बीडीओ की ओर से सोनपुरगढ़ गांव में निर्माणाधीन आवास का निरीक्षण किया.

काम पूरा नहीं करने वालों से वापस ली जायेगी राशि

लाभुकों से आवास निर्माण के लिए देय राशि और मनरेगा से मिलने वाली मजदूरी मद की राशि की जानकारी प्राप्त की. इसके अतिरिक्त मनरेगा से संचालित अन्य योजनाओं का भी निरीक्षण किया. तोरपा पूर्वी पंचायत के लंबित आवास की समीक्षा के क्रम में भी सभी लाभुकों को एक माह में आवास पूर्ण करने का लक्ष्य दिया. उन्होंने कहा कि आवास का काम पूरा नहीं करने की स्थिति में राशि लौटाने की प्रक्रिया प्रारंभ करने का निर्देश मुखिया व पंचायत सचिव को दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel