खूंटी. मारंगहादा थाना क्षेत्र अंतर्गत हाबुईडीह पंचायत के कुकराडीह, लोआडीह, बोगाबाद, पीड़ीहातु गांव में बुधवार को प्रशासन और पुलिस ने संयुक्त रूप से अफीम की खेती के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाया. अभियान के दौरान आमजनों को अफीम की अवैध खेती और नशे से भूमि की उर्वरता, पर्यावरण तथा मानव जीवन पर पड़ने वाले गंभीर दुष्प्रभावों की जानकारी दी गयी. वहीं अफीम की खेती और नशीले पदार्थों से जुड़े मामलों में लागू कानूनी प्रावधानों और सख्त कार्रवाई के बारे में भी अवगत कराया गया. प्रशासन ने स्पष्ट किया कि क्षेत्र में ड्रोन के माध्यम से अफीम की खेती का पता लगाने का प्रयास लगातार किया जा रहा है. अभियान के दौरान ग्रामीणों से सहयोग की अपील की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

