खूंटीः मुरहू स्थित श्योर सकसेस कोचिंग संस्थान में गुरुवार को मैट्रिक परीक्षा की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए काउंसलिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुरहू थाना प्रभारी नोवेल गोडविन केरकेट्टा ने विद्यार्थियों को परीक्षा से संबंधित आवश्यक अनुशासन, समय प्रबंधन और तनाव मुक्त होकर परीक्षा देने के तरीकों की जानकारी दी. उन्होंने विद्यार्थियों को अनुशासित दिनचर्या अपनाने, मोबाइल के अत्यधिक उपयोग से बचने और लक्ष्य निर्धारित कर नियमित अध्ययन करने की सलाह दी. कहा कि आत्मविश्वास, निरंतर अभ्यास और सकारात्मक सोच के साथ परीक्षा देने से निश्चित रूप से बेहतर परिणाम प्राप्त किए जा सकते हैं. संस्थान के निदेशक सकलदीप भगत ने कहा कि परीक्षा केवल ज्ञान का नहीं बल्कि धैर्य और आत्मविश्वास का भी परीक्षण होती है. उन्होंने विद्यार्थियों से नियमित पढ़ाई, शिक्षकों के मार्गदर्शन का पालन करने और स्वयं पर विश्वास बनाए रखने की अपील की. इस अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नव चयनित प्रदेश मंत्री प्रकाश टूटी को सम्मानित किया गया. मौके पर समाजसेवी डॉ. डीएन तिवारी, प्रकाश प्रमाणिक सहित अन्य उपस्थित थे.
मैट्रिक परीक्षा की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए काउंसलिंग कार्यक्रमB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

