20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अम्मापकना में मना आइंद जतरा में कलाकारों ने बांधा समा

प्रखंड के अम्मापकना में बुधवार को पारंपरिक आइंद जतरा का आयोजन किया गया.

तोरपा. प्रखंड के अम्मापकना में बुधवार को पारंपरिक आइंद जतरा का आयोजन किया गया. सबसे पहले पहानों ने आइंद जतरा खूंटा की पूजा की. सानिका पाहन की अगुवाई में जतरा खूंटा की पूजा की गयी तथा क्षेत्र की शांति के लिए प्रार्थना की गयी. इसके बाद रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि 22 पड़हा सलाहकार जयमसीह तोपनो और सांसद प्रतिनिधि रनिया शमशुदीन अंसारी, प्रमुख रोहित सुरीन, उपप्रमुख संतोष कर, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष रुबेन तोपनो, झारखंड उलगुलान संघ के संयोजक अलेस्टर बोदरा, कांग्रेस पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष अजय गुप्ता, मुखिया मंजीत तोपनो, फूलजेम्स तोपनो आदि ने संयुक्त रूप से फीता काटकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा की जतरा जैसे पारंपरिक रीति रिवाज को बचा कर रखना नयी पीढ़ियों की जिम्मेवारी है और आज की पीढ़ी इस काम को बखूबी निभा रही है.

पर्व त्योहार से भाईचारा बढ़ता है : एएसपी

कार्यक्रम में उपस्थित एएसपी क्रिस्तोफर केरकेट्टा ने कहा कि पर्व त्योहार से समाज में भाईचारा बढ़ता, परंतु यह तभी अच्छा लगता है, जब इसे शांति व सौहार्द्र के साथ मनाया जाये. मौके रनिया थाना प्रभारी विकास जायसवाल, जतरा समिति के एमानुएल तोपनो, नीलांबर यादव, उदय ओहदार, प्रवीण भगत, नारायण साहू, प्रदीप गुप्ता, हरि साहु, जॉन तोपनो, रमेश गुप्ता आदि उपस्थित थे.

रंगारंग कार्यक्रम में कलाकारों ने बांधा समा :

जतरा में यंग स्टार म्यूजिकल ग्रुप तोरपा के कलाकारों ने हिंदी, नागपुरी, भोजपुरी गीत प्रस्तुत कर समा बांध दिया. कार्यक्रम की शुरुआत सुमन गुप्ता ने उगा हो सूरज देव.. तथा कांच ही बांस की बाहगिया छठ गीत गाकर किया. इसके बाद कयूम अब्बास, अविनाश नायक, सोनी कुमारी, प्रभात साहू ने गीतों से दर्शकों को खूब झुमाया. रीमा ठाकुर, काव्या यादव तथा मिस माही ने नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों को थिरकने पर मजबूर कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel