खूंटी. युवा कांग्रेस खूंटी जिलाध्यक्ष अरुण संगा के नेतृत्व में गुरुवार को एशियन यूथ पैरा गेम्स में मेडल हासिल करनेवाले तीरंदाज झोंगो पाहन ने कल्याण मंत्री चमरा लिंडा से मुलाकात की. मंत्री ने उन्हें मैडल हासिल करने के लिए शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया. वहीं युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष अरुण संगा ने भी झोंगो पाहन को बधाई दी. उन्होंने मंत्री को खूंटी जिला में खेल को लेकर हो रही परेशानियों से लेकर अवगत कराया. उन्होंने ने ये भी बताया कि खूंटी जिला के खिलाड़ियों में प्रतिभा की कमी नहीं है, बस उनको थोड़ा सहयोग चाहिए. मंत्री ने जल्द ही इस क्षेत्र में कार्य करने का आश्वासन दिया है. मौके पर प्रशिक्षक आशीष कुमार, दानिश अंसारी आदि उपस्थित थे. ज्ञात हो कि एशियन यूथ पैरा गेम्स में झोंगो पाहन ने टीम स्पर्धा में स्वर्ण और व्यक्तिगत स्पर्धा में रजत पदक हासिल किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

