10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सभी धर्मों में अमन व शांति की बात कही गयी है : मौलाना

तोरपा के तपकारा में तकरीर का आयोजन

तोरपा के तपकारा में तकरीर का आयोजन तोरपा. प्रखंड के तपकारा में झामुमो जिलाध्यक्ष जुबैर अहमद के आवास पर शनिवार की रात तकरीर का आयोजन किया गया. तकरीर में गिरिडीह, तपकारा , कोचा, गोविंदपुर, सोदे आदि जगहों के मौलानाओं ने हिस्सा लेकर अपनी तकरीर पेश की. मुख्य वक्ता गिरिडीह से आये मुफ्ती शमसुद्दीन चतुर्वेदी ने इस अवसर पर अपने तकरीर में कहा कि अपने अपने धर्म के अलावा इंसानियत के धर्म को भी को भी प्राथमिकता देनी चाहिए. उन्होंने वेद, कुरान, बाइबल, रामायण आदि ग्रंथों में वर्णित बातों का उल्लेख करते हुए कहा कि हम सब भारतवासी भाई हैं. सभी धर्मों में अमन व शांति की बात कही गयी है. उन्होंने कहा कि हम सब एक ही मां बाप की औलाद हैं, इसलिए हमें भाईचारा को आम कर, नफरत को ख़त्म करना चाहिए. तपकारा मस्जिद के मुफ़्ती आसिफ गजाली ने कहा कि हम सबको अपने धर्म में रहते हुए दूसरे धर्म का सम्मान करना चाहिए तथा धर्म से आगे बढ़ कर इंसानियत को स्थापित करना चाहिए. यह तकरीर कार्यक्रम का आयोजन झामुमो जिलाध्यक्ष जुबैर अहमद के पिता मरहूम बारिक अहमद की पुण्यतिथि पर आयोजित किया गया था. कार्यक्रम के अंत में मरहूम बारिक अहमद की आत्मा की शांति के लिए दुआ की गयी. साथ ही देश में अमन व शांति के लिए भी दुआ की गयी. कार्यक्रम में विधायक सुदीप गुड़िया, एएसपी क्रिस्तोफर केरकेट्टा, तपकारा के मौलाना आकिब साहब, कोचा मस्जिद के कारी इक़बाल हुसैन, कोचा मदरसा के मौलाना, सोदे के मौलाना शरफुद्दीन साहब,तपकारा के सदर मो वाहिद, कोचा के सदर कुर्बान खान, कैसर खान, अख्तर अहमद, कमरुल होदा, मोजीर अंसारी, मो फिरोज, फूल अहमद, शाबिर अहमद, खुर्शीद अंसारी, पंकज पाढ़ी आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel