18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एग्नेस नाग और जीवन कंडुलना बनेंगे फादर

संत मिखाइल चर्च के डीकन एग्नेस नाग और जीवन कंडुलना फादर बनेंगे.

खूंटी. संत मिखाइल चर्च के डीकन एग्नेस नाग और जीवन कंडुलना फादर बनेंगे. इसे लेकर रविवार को संत मिखाइल महागिरजाघर में उपयाजकीय अभिषेक का आयोजन किया गया. जिसमें सुबह बिशप विनय कंडुलना की अगुवाई में पवित्र मिस्सा का आयोजन किया गया. इसके बाद उजयाजकीय अभिषेक किया गया. बिशप विनय कंडुलना ने दोनों पुरोहित को ब्रह्मचर्य की प्रतिबद्धता और अविवाहित रहने का संकल्प दिलाया. उन्होंने स्टॉल ऑल दलमाटिक कपड़ा पहनाया. उन्हें पवित्र बाइबल सौंपकर शांति चुंबन किया. बिशप ने उनका अभिषेक किया. इसके अलावा अन्य प्रक्रियाओं को पूरा किया. बिशप ने उन्हें दूसरों की सेवा करने और वेदी का सेवक बन कर सुसमाचार पढ़ कर सुनाने के लिए कहा. एग्नेस नाग मारंगहादा के रहने वाले हैं. उन्होंने रांची के संत अलबर्ट कॉलेज से पढ़ाई किया. वहीं जीवन कंडुलना पिडुल के रहने वाले हैं. उन्होंने जालंधर से पढ़ाई किया है. उपयाजकीय अभिषेक फादर बनने के लिए प्रथम सीढ़ी है. इसके छह माह बाद दोनों पुरोहित फादर बनेंगे. कार्यक्रम में मुख्य रूप से बिकर जनरल फादर बिशु बेंजामिन आइंद, फादर बेनेडिक्ट बारला, निकोलस हुन्नी पूर्ति, सुरेश समद, संदीप कंडुलना, आकाश, विजय मिंज, अजीत केरकेट्टा, अमित बारला, जेवियर तोपनो, विजय ढोढराय, संजय सुरीन, मनीष बारला, मसीह प्रकाश सोय, जॉर्ज हेमरोम, अनूप गुड़िया, अंथोनी सोय सहित अन्य उपस्थित थे.

संत मिखाइल चर्च में उपयाजकीय अभिषेक का आयोजनB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel