11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पदाधिकारी अवैध उत्खनन और परिवहन पर लगायें रोक : उपायुक्त

समाहरणालय में मंगलवार को उपायुक्त लोकेश मिश्र की अध्यक्षता में जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक हुई. उपायुक्त ने पिछले महीने अवैध खनन और परिवहन की रोकथाम के लिए की गयी कार्रवाई की समीक्षा की.

समाहरणालय में जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक

अवैध खनन और परिवहन की रोकथाम के लिए की गयी कार्रवाई की समीक्षा

एमवीआई को अवैध परिवहन करते पकड़े गये वाहनों की जांच कर कार्रवाई का निर्देश

प्रतिनिधि, खूंटीसमाहरणालय में मंगलवार को उपायुक्त लोकेश मिश्र की अध्यक्षता में जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक हुई. उपायुक्त ने पिछले महीने अवैध खनन और परिवहन की रोकथाम के लिए की गयी कार्रवाई की समीक्षा की. उपायुक्त ने जिले में अवैध खनन स्थलों को चिह्नित करने, अवैध खनन और परिवहन के मार्ग में निगरानी रखने का निर्देश दिया. जिला खनन पदाधिकारी, एमवीआई, सीओ और थाना प्रभारी को आपस में समन्वय स्थापित कर कार्रवाई करने के लिए कहा. बालू घाट वाले पंचायत के गांवों में विशेष ग्राम सभा आयोजित कर अवैध रूप से बालू उत्खनन के प्रति जागरूक करने के लिए कहा. वहीं एमवीआई को अवैध परिवहन करते पकड़े गये वाहनों की जांच कर कार्रवाई करने के लिए कहा. उन्होंने कहा कि राजस्व जमा किये बिना किसी भी वाहन को नहीं छोड़ें. बैठक में उपायुक्त ने कैटेगरी एक अंतर्गत पंचायत स्तर के पांच घाटों को सक्रिय करने और मुखिया समेत अन्य पंचायत स्तरीय जनप्रतिनिधियों की भागीदारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. लोगों को स्टॉक यार्ड से बालू प्राप्त करने के लिए जागरूक करने के लिए कहा. जिला खनन पदाधिकारी ने बताया कि डोड़मा और पांडु स्टॉक यार्ड से बालू की खरीदारी की जा सकती है. वहीं छह निजी स्टॉक यार्ड सोदे, बकसपुर, अरमेरा, सर्गेया, मेरोमबीर और तपकरा से भी बालू लिया जा सकता है. मौके पर एसपी अमन कुमार, डीएफओ, एसडीओ सहित अन्य उपस्थित थे.

नार्का कोर्डिनेशन सेंटर की बैठक :

उपायुक्त लोकेश मिश्र ने नार्को कोर्डिनेशन सेंटर की बैठक कर जिले में मादक द्रव्य पदार्थों पर नियंत्रण लगाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि थाना प्रभारी और अंचल अधिकारी समन्वय बनाकर अवैध अफीम की खेती और मादक द्रव्य पदार्थ के खिलाफ अभियान चलायें और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करें. जिले के स्कूल और सीमा पर विशेष निगरानी रखें. उन्होंने कहा कि नषा मुक्ति अभियान को प्राथमिकता के आधार पर चलायें. उपायुक्त ने लोगों को वैकल्पिक खेती अपनाने के लिए जागरूक करने के लिए कहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel