प्रतिनिधि, खूंटी मारवाड़ी युवा मंच खूंटी नगर शाखा की ओर से रविवार को राजस्थान भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. कुल 39 यूनिट रक्त संग्रह किया गया. शिविर का उदघाटन सिविल सर्जन डॉ नागेश्वर मांझी, संतोष पोद्दार, श्रीपाल जैन, पूर्व अध्यक्ष उदय लाल भाला और मंच के जिलाध्यक्ष अंकित जैन ने किया. सिविल सर्जन ने कहा कि रक्तदान महादान है. सभी स्वस्थ व्यक्ति रक्तदान कर सकते हैं. रक्तदान करने से किसी व्यक्ति को आकस्मिक मौत से बचाया जा सकता है. उन्होंने कहा कि रक्तदान करने से किसी प्रकार की परेशानी नहीं होती है. मंच के संतोष पोद्दार ने रक्तदान करने के फायदे बताये. उन्होंने कहा कि रक्तदान करने वाले व्यक्ति को दिल का दौरा पड़ने का खतरा कम रहता है. कैंसर होने का भी खतरा कम रहता है. वहीं, वजन घटाने में मदद मिलती है. सभी स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए. मंच के रक्तदान संयोजक विशाल जैन ने बताया कि पिछले छह माह में मारवाड़ी युवा मंच ने 38 यूनिट रक्त उपलब्ध कराया है. सेवा सदन की टीम ने रक्तदान करने वालों को प्रमाण पत्र प्रदान किया. शिविर को सफल बनाने में पूर्व अध्यक्ष उदय लाल भाला, निवर्तमान अध्यक्ष अखिल सरावगी, अध्यक्ष अंकित जैन, सचिव मुकुल पीपुरिया, कोषाध्यक्ष ओम शर्मा, उपाध्यक्ष राजेश मिश्रा, आशीष अग्रवाल, संयोजक विशाल जैन, स्वेता भाला, अनुराग प्रतीक, प्रिंस अग्रवाल, मोनी जैन, अशोक जैन, विकास जैन, प्रवीण जैन, संकित जैन, गौरव जैन, रोहित जैन, निश्चय बाहेती, राजेश सरावगी आदि का योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है