Advertisement
जिला में होमगार्ड के स्वीकृत पद नहीं घटायें
होमगार्ड जवानों की बैठक में की गयी मांग खूंटी : जिला में कार्यरत गृहरक्षकों (होमगार्ड) की बैठक गुरुवार को हुई. बताया गया कि जिला में 125 गृहरक्षक का पद स्वीकृत है. जिला समादेष्टा द्वारा इसमें से घटा कर 50 गृहरक्षक की प्रतिनियुक्ति की स्वीकृति दी गयी है. अगर ऐसा हुआ, तो शेष गृहरक्षक बेरोजगार हो […]
होमगार्ड जवानों की बैठक में की गयी मांग
खूंटी : जिला में कार्यरत गृहरक्षकों (होमगार्ड) की बैठक गुरुवार को हुई. बताया गया कि जिला में 125 गृहरक्षक का पद स्वीकृत है. जिला समादेष्टा द्वारा इसमें से घटा कर 50 गृहरक्षक की प्रतिनियुक्ति की स्वीकृति दी गयी है. अगर ऐसा हुआ, तो शेष गृहरक्षक बेरोजगार हो जायेंगे. बैठक में जिला में होमगार्ड का स्वीकृत पद नहीं घटाने की मांग की गयी है.
कहा गया कि मांग पूरी नहीं हुई, तो गृहरक्षक आंदोलन पर जाने को बाध्य होंगे. इधर झाविमो के जिलाध्यक्ष दिलीप मिश्र ने होमगार्ड की समस्या को डीजीपी तक पहुंचाने की बात कही है. बैठक में संतोष मांझी, शिवशंकर महतो, भीम महतो, सुधीर भेंगरा, नियारन धनवार, रामेश्वर दास, सावन डहंगा, बंधना उरांव, धनंजय मांझी समेत अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement