Advertisement
टीपीएल : तोरपा स्ट्राइकर और तोरपा बर्निंग जीते
मैन ऑफ द मैच रणधीर व विनोद हंस तोरपा : तोरपा प्रीमियर लीग में गुरुवार को खेले गये मैच में तोरपा स्ट्राइकर ने रॉयल चैलेंजर तोरपा को आठ विकेट से हराया. पहले बल्लेबाजी कर आरसीटी ने सभी विकेट खोकर कुल 109 रन बनाये. प्रवीण ने 37 व शुभम ने 21 रन बनाये. तोरपा स्ट्राइकर के […]
मैन ऑफ द मैच रणधीर व विनोद हंस
तोरपा : तोरपा प्रीमियर लीग में गुरुवार को खेले गये मैच में तोरपा स्ट्राइकर ने रॉयल चैलेंजर तोरपा को आठ विकेट से हराया. पहले बल्लेबाजी कर आरसीटी ने सभी विकेट खोकर कुल 109 रन बनाये. प्रवीण ने 37 व शुभम ने 21 रन बनाये. तोरपा स्ट्राइकर के स्पिन गेंदबाज अभिषेक ने चार व अनीश होरो ने तीन विकेट विकेट लिये. जवाबी पारी खेलने उतरी तोरपा स्ट्राइकर ने 14 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 113 रन बना कर मैच जीत लिया. विनोद हंस ने 51 व अतुल ने 22 रन बनाये. आरसीटी के अर्पित ने दो विकेट लिये.
विनोद हंस को मैन ऑफ मैच घोषित किया गया. उन्हें कृष्णा भगत ने पुरस्कार दिया. बारिश से बाधित दूसरे मैच में रन गति के आधार पर तोरपा बर्निंग स्ट्राइकर ने तोरपा लायंस को हराया. पहले बल्लेबाजी कर बर्निंग स्ट्राइकर ने कुल 202 रन बनाया. उनकी ओर से रणधीर ने 52 गेंदों पर 106 रनों की पारी खेली. शत्रु ने 40 रन बनाये. बाद में बल्लेबाजी करते हुए तोरपा लायंस ने सात ओवर में 56 रन बनाये. रणधीर को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया.
स्पिन से आकर्षित कर रहा है अनिश व अभिषेक
तोरपा. तोरपा प्रीमियर लीग में 13 वर्षीय अनिश होरो व 15 साल के अभिषेक ठाकुर अपनी स्पिन गेंदबाजी से सबको आकर्षित कर रहे हैं. दोनों ही तोरपा स्ट्राइकर की ओर से खेल रहे हैं. अनिश ऑफ स्पिनर है, जबकि अभिषेक लेग स्पिनर है. गुरुवार को खेले गये मैच में दोनों ने मिल कर कुल सात विकेट निकाले. दोनों ही खिलाड़ी जिला टीम का प्रतिनिधित्व भी कर चुके हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement