Advertisement
पूरे कोयलांचल में करेंगे चक्का जाम
चरही : बहेरा कोल डंप को खोलने की मांग को लेकर झामुमो का धरना 32वां दिन भी जारी रहा. बुधवार को धरना के दौरान यहां सभा का आयोजन किया गया. सभी में बहेरा कोल डंप यार्ड के अध्यक्ष शिवलाल महतो ने कहा कि डंप से जुड़े 10 हजार मजदूरों के समक्ष भूखमरी की समस्या उत्पन्न […]
चरही : बहेरा कोल डंप को खोलने की मांग को लेकर झामुमो का धरना 32वां दिन भी जारी रहा. बुधवार को धरना के दौरान यहां सभा का आयोजन किया गया. सभी में बहेरा कोल डंप यार्ड के अध्यक्ष शिवलाल महतो ने कहा कि डंप से जुड़े 10 हजार मजदूरों के समक्ष भूखमरी की समस्या उत्पन्न हो गयी है. डंप चालू होने की आस में बैठे मजदूरों के बच्चों का स्कूलों से नाम कटना शुरू हो गया है.
दुकानदार राशन देने से इनकार कर रहे हैं. एक भी परिजनों की मौत हुई, तो इसकी जिम्मेवारी सीसीएल प्रबंधन की होगी. पूरे कोयलांचल क्षेत्र के अंतर्गत आनेवाले कोलियरियों में चक्का जाम व प्रोडक्शन कार्य को बंद करा दिया जायेगा. अध्यक्षता झामुमो जिला उपाध्यक्ष देवकी महतो ने की.
धरना में अनवर हुसैन, मो अख्तर, सुकर ठाकुर, नीलकंठ महतो, इंद्रनाथ महतो, बालकुमार महतो, श्यामसुंदर भारती, गोपाल महतो, चमन महतो, पारसनाथ महतो, सुरेश महतो, मोइन अंसारी, धनेश्वर महतो, उपेंद्र महतो, अजय महतो, अरज लाल ठाकुर, बालेश्वर महतो, फूलचंद महतो, गुरूचरण महतो, किशोर कुमारी, रामानंद प्रसाद, महावीर महतो, आंनद करमाली, देवंती देवी, गीता देवी, सुनीता देवी, लखन महतो, दिनेश्वर रविदास, तसलीम अंसारी, दिनेश साहनी, तसलीम अंसारी, बंशी ठाकुर लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement