खूंटी. खूंटी जिला उद्योग केंद्र कार्यालय में मंगलवार को मुख्यमंत्री लघु एवं कुटीर उद्यम विकास बोर्ड द्वारा प्रायोजित कौशल उन्नयन योजना के अंतर्गत 50 दिवसीय एम्ब्रॉयडरी (कढ़ाई) कला प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत की गयी. कार्यक्रम का उद्घाटन जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक राजीव रंजन ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य प्रशिक्षणार्थियों को उन्नत तकनीकी ज्ञान प्रदान करना है. जिससे उन्हें स्वरोजगार और उद्यमिता के लिए सक्षम बनाया जा सके. इससे वे आत्मनिर्भर बन सकेंगे. अपनी आय में वृद्धि कर सकेंगे. उन्होंने बताया कि एम्ब्रॉयडरी जैसे हुनर से जुड़ कर महिलाएं एवं युवा घर बैठे रोजगार के अवसर सृजित कर सकते हैं. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री लघु एवं कुटीर उद्यम विकास बोर्ड की जिला उद्यमी समन्वयक आतेन विश्वासी तोपनो, प्रखंड उद्यमी समन्वयक किरण लता भेंगरा, पंकज कुमार शर्मा, आशीष वर्मा सहित प्रशिक्षण एजेंसी उद्यमी आदिवासी विकास केंद्र से शर्मीला मिश्रा एवं नेहा झा उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

