Advertisement
कांके को मॉडल विधानसभा बनायेंगे
खलारी :एंग्लो इंडियन विधायक जीजे गेलिस्टिन व कांके विधायक डॉ जीतूचराण राम का रविवार को खलारी में नागरिक अभिनंदन हुआ. मौके पर जेजी गेलिस्टिन ने कहा कि मैक्लुस्कीगंज-खलारी सहित पूरे कांके विधानसभा क्षेत्र का विकास मेरी प्राथमिकता है. विधायक डॉ जीतूचरण राम ने कहा कि जीजे गेलिस्टिन के साथ मिल कर कांके को एक मॉडल […]
खलारी :एंग्लो इंडियन विधायक जीजे गेलिस्टिन व कांके विधायक डॉ जीतूचराण राम का रविवार को खलारी में नागरिक अभिनंदन हुआ. मौके पर जेजी गेलिस्टिन ने कहा कि मैक्लुस्कीगंज-खलारी सहित पूरे कांके विधानसभा क्षेत्र का विकास मेरी प्राथमिकता है. विधायक डॉ जीतूचरण राम ने कहा कि जीजे गेलिस्टिन के साथ मिल कर कांके को एक मॉडल विधानसभा बनायेंगे.
इसे पूर्व खलारी झील होटल के पास से भाजपा कार्यकर्ताओं ने दोनों विधायकों के साथ विजय जुलूस निकाला. जुलूस केडी बाजार, जेहलीटांड़, एसीसी कॉलोनी, बाजारटांड़, नावाडीह, हेसालौंग होते हुए मैक्लुस्कीगंज पहुंचा.
इस दौरान जगह-जगह विधायकों का स्वागत किया गया. कार्यक्रम में भाजपा के वरिष्ठ नेता सुरेंद्रनाथ पांडेय, विकास झा, नसीबलाल महतो, रामकुमार दुबे, सुनील साहू, राजीव चौधरी, संजय पटेल, शैलेंद्रनाथ शाहदेव, प्रीतम साहू, रामलखन गंझू, कमल मुंडा, रेणु देवी, पुतुल देवी, पुष्पा खलखो, सूर्यकांत सिंह, दिलीप पासवान, श्याम सिंह, कृष्णा चौहान, बहुरा मुंडा, विश्वनाथ गंझू, रमेश विश्वकर्मा समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement