रांची में संपन्न सीनियर झारखंड राज्य कराटे चैंपियनशिप में खूंटी जिला के कराटेकारों ने सात स्वर्ण, छह कांस्य व सात रजत पदक जीता. जिला कराटे संघ के अध्यक्ष हेजाज असदक के मुताबिक काता में शीतल तोपनो व स्मीता जोजो को प्रथम, रोबर्ट होरो व स्नेहलता कुजूर को द्वितीय तथा विक्रम संगा व उगमनी कुमारी को तृतीय स्थान मिला.
वहीं कुमिते में बालाजी होरो, विक्रम संगा, सुकेश कंडुलना व उगमनी कुमारी ने प्रथम, अभिषेक टूटी, शीतल तोपनो, निर्भय, निशांत, रोजलीन होरो व लेता गुड़िया ने द्वितीय तथा चैतन होरो स्वीटी तिर्की, सुमंती धान व रोबर्ट होरो को तृतीय स्थान प्राप्त किया. प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी 16 फरवरी से दिल्ली में आयोजित सीनियर नेशनल कराटे चैंपियनशिप में शिरकत करेंगे. खिलाड़ियों की सफलता पर लोयला हाइ स्कूल के प्राचार्य फादर अगुस्तीन कुजूर ने हर्ष प्रकट किया है.