कर्रा.
प्रखंड के जीइएल चियूर चर्च में शुक्रवार को पास्टोरेट रांची पेरिस बी झारखंड ने उत्तरी पश्चिमी डायोसिस महिला वार्षिक सम्मेलन और महिला पादरियों का 25वां वार्षिक जुबली समारोह का आयोजन किया. जिसमें कलीसिया के प्रधान मोडरेटर ने कहा कि परमेश्वर हमें पाप नरक व हर बुराई से छुटकारा देकर जीवन को बदलकर नया जीवन देता है. जिससे कलीसिया सम्मान का आत्मिक, धार्मिक, नैतिक, सामाजिक व आर्थिक उत्थान होता है. जीइएल चर्च कलीसिया महिला संघ का प्रतिनिधित्व करनेवाली सचिव रेव्ह सोसीरीता कंडुलना ने कलीसिया और समाज में महिलाओं की स्थिति तथा योगदान के बीच में सकारात्मक पहलुओं को फोकस किया. बिशप एन डब्ल्यू ने कहा कि परमेश्वर हमें हर परिस्थिति में संभालता व जीवन देता है. इस अवसर पर केक काटा गया और मोमबत्ती जलायी गयी. मौके पर मोडरेटर बिशप राइट रेव्ह मार्शल केरकेट्टा, अनमोल कुल्लू, पहली महिला पादरी रेव्ह अशीषन कंडुलना, चियूर पास्टोरेट चेयरमैन रेव्ह ख्रिस्ती मंगल टूटी सहित अन्य उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है