प्रतिनिधि, खूंटी.
मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना के अंतर्गत प्राप्त आवेदनों के अनुमोदन को लेकर शुक्रवार को उपायुक्त आर रॉनिटा की अध्यक्षता में जिलास्तरीय समिति की बैठक हुई. जिसमें उपायुक्त ने अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति और पिछड़ा वर्ग से प्राप्त कुल 203 आवेदनों को स्वीकृति प्रदान की. योजना के तहत कैंसर, लेप्रोसी समेत अन्य बीमारियों से पीड़ित लाभुकों को कल्याण विभाग के माध्यम से अधिकतम ₹25,000 तक की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है. जिससे वे बेहतर इलाज प्राप्त कर सकें. उपायुक्त ने पंचायत स्तर पर आमजनों को उक्त योजना की जानकारी देने का निर्देश दिया. वहीं व्यापक जागरूकता अभियान चलाने को कहा. मौके पर विधायक प्रतिनिधि (खूंटी), परियोजना निदेशक आइटीडीए आलोक शिकारी कच्छप, जिला कल्याण पदाधिकारी प्रमोद राम सहित अन्य उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

