कर्रा. कर्रा प्रखंड में बुधवार को जिला उद्योग केंद्र के द्वारा उद्यम रजिस्ट्रेशन कैंप का आयोजन किया गया. जिसमें 20 उद्यमियों का रजिस्ट्रेशन किया गया. इस अवसर पर उन्हें पीएमएफएमई, पीएमइजीपी सहित अन्य के संबंध में जानकारी दी गयी. उन्हें रजिस्ट्रेशन करने के बाद उद्यमी बनने और स्वरोजगार के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया गया. इससे पहले शिविर का उद्घाटन नाबार्ड के डीडीएम ने किया. मौके पर जिला उद्योग केंद्र के मैनेजर अभिनव राज, चितरंजन कुमार, संतोष कुमार सोनी, पंकज कुमार शर्मा, आशीष वर्मा सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

