28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नौकरी की मांग को लेकर दो दिवसीय धरना शुरू

डकरा :जमीन के बदले नौकरी की मांग को लेकर स्थानीय ग्रामीण मंगलवार को एनके महाप्रबंधक कार्यालय डकरा के समक्ष दो दिवसीय धरना पर बैठ गये है. ग्रमाीणों का कहना है कि डकरा के खाता संख्य 18, प्लॉट नम्बर 522, 1020,1050, खाता संख्या 40, प्लॉट नंबर 346, खाता संख्या 44, 45, प्लॉट नंबर 230, 232, 245, […]

डकरा :जमीन के बदले नौकरी की मांग को लेकर स्थानीय ग्रामीण मंगलवार को एनके महाप्रबंधक कार्यालय डकरा के समक्ष दो दिवसीय धरना पर बैठ गये है. ग्रमाीणों का कहना है कि डकरा के खाता संख्य 18, प्लॉट नम्बर 522, 1020,1050, खाता संख्या 40, प्लॉट नंबर 346, खाता संख्या 44, 45, प्लॉट नंबर 230, 232, 245, 244, 245, 254, 255, 256, 297, 234, 235, 249, 271 का कुल 10 एकड़ जमीन सीसीएल ने 1988,89 में लिया है. जिस पर अभी फिलहाल डकरा में मगध अाम्रपाली, महाप्रबंधक कार्यालय का भवन बना हुआ है.

नौकरी की मांग को लेकर जिप सदस्य रतिया गंझू के नेतृत्व में तीन साल पहले ग्रामीणों ने मगध अाम्रपाली महाप्रबंधक कार्यालय के गेट पर ताला लगा दिया था. इसके बाद एनके प्रबंधन के साथ नौकरी को लेकर कई चरण की वार्ता भी हुई. लेकिन सीसीएल प्रबंधन ग्रामीणों को हमेशा आश्वासन देकर काम निकालने का प्रयास में लगे रहते हैं. जिसके कारण आज तक इस समस्या का समाधान नहीं किया गया है. एक बार फिर ग्रामीण इस मुद्दे पर आर-पार की लड़ाई का मन बना लिया है.
जिसकी शुरुआत धरना से की गयी है. धरना को जिप सदस्य रतिया गंझू, चूरी मध्य मुखिया मानसी देवी, एनके एरिया सिस्टा अध्यक्ष देवपाल मुंडा, झामुमो नेता रंथू उरांव ने भी अपना समर्थन देते हुए धरना पर बैठे रहे. इस मौके पर गांव के भूनेश्वर गंझू, मुनेश्वर महतो, फूलो देवी, रूकमनी देवी, सावित्री देवी, मुनिया देवी, सरिता देवी, माना देवी, देवंती देवी, सीता देवी, दिलेश्वर यादव, पुष्पा देवी, प्रकाश्श महतो, सोमती देवी, चिंटू गंझू, दीपक गंझू, मिंटू गंझू, देवनंदन गंझू, रामेश्वर मुंडा आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें